October 4, 2025
वर्ल्ड

Hamas भी ट्रंप के गाजा समझौते पर माना

सत्ता की चाबी देने और बंधकों को छोड़ने की शर्त मान लेने पर अब शांति की राह खुलने की उम्मीद

हमास की कैद से इजरायली बंधकों के दो साल बाद निकल पाने की संभावना बढ़ गई है. ट्रंप ने जो पीस प्लान गाजा, हमास और इजराइल के सामने रखा था उस पर हमास की सहमति बन जाने के आसार हैं. हमास इस प्रस्ताव की लगभग सभी शर्तें मानने को तैयार बताया जा रहा है. इसमें इजरायली बंधकों को छोड़ना और गाजा की सत्ता से दूर रहने की शर्त भी शामिल है. ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर इजराल पहले ही तैयार हो चुका है और फिलिस्तीन मिलिशिया संगठन ने कह दिया है कि इजरायल के सभी बंधक को छोड़ दिए जाएंगे. ट्रंप के समझौते मसौदे के मुताबिक सभी इजराइली बंध्क तीन दिन में छोड़ने की बात कही गई है. बदले में इजराइल भी कैदियों को रिहा करेगा. इसके बाद इजरायल गाजा से अपनी सेनाओं को चरणबद्ध तरीके से हटाने की शुरुआत करेगा और हमले भी रोक देगा. गाजा के लिए कुछ देश मिलकर एक फोर्स तैनात करेंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय निगरानी में हमास से हथियार लेने की प्रक्रिया पूरी होगी. हमास के गाजा छोड़कर निकलने की मांग करने वाले सदस्यों को सुरक्षित निकलने दिया जाएगा. हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह विस्तृत चर्चा के लिए बातचीत को तैयार है और फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेटों को सत्ता सौंपने को भी तैयार है. ट्रंप ने हमास को समयसीमा में शांति समझौते को आखिरी मौका बताते हुए कहा था कि ऐसा हमास नहीं माना तो बहुत कड़ी सैन्य कार्रवाई होगी.

हमास ने ट्रंप की कोशिशों को सराहते हुए आभार जताया है और कहा है कि वह सत्ता की चाबी भी ट्रंप प्लान के मुताबिक टेक्नोक्रेट्स को देने को तैयार है.