October 4, 2025
वर्ल्ड

Gaza के लिए अमेरिका और अरब देशों का संयुक्त बल बनेगा

ट्रंप की शांति योजना, भारत की भूमिका अहम
गाजा में जारी संघर्ष को खत्म करने की दिशा में ट्रंप की पहल व्हाइट हाउस में नेतन्याहू के सामने रखी गई. इस बीस बिंदु वाली शांति योजना को भारत ने समर्थन दिया और इजराइल ने इस मामले में भारत की भूमिका बेहद खास होने की बात कही है. इजराइल ने मोदी का इस मामले में आभार जताते हुए कहा है कि गाजा में युद्ध की समाप्ति में भारत औ यहां के पीम मोदी की भूमिका बेहद खास रहने वाली है और गाजा के पुनर्विकास में भी भारत की ही अग्रणी रहेगा.इससे पहले सोशल मीडिया ट्रंप की शांति योजना का स्वागत करते हुए मोदी ने इसे पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग बताया.
ट्रंप की योजना में गाजा में एक अस्थायी टेक्नोक्रेटिक प्रशासन की स्थापना का प्रस्ताव है, जिसमें हमास की भूमिका न हो. योजना में इजराइल के बंधकों की 72 घंटे में रिहाई, रक्षा बलों की वापसी होगी, सुरक्षा बफर ज़ोन बनाने आदि के ब्लूप्रिंट हैं. इस योजना के तहत यूएन गाजा में मानवीय सहायता तय करेगा और गाजा के लिए अमेरिका व अरब देश एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल बनाया जाएगा. इजराइल अगले 10 वर्षों में इजराइल 200 अरब डॉलर से अधिक की परियोजनाएं शुरू करने वाला है, जिसमें भारत की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी.