Shahrukh पर वानखेड़े ने किया मानहानि का मुकदमा
याचिका- आर्यन खान की गिरफ्तारी वाले दृश्य एक सीरिज में इस तरह दिखाए कि वानखेड़े हास्यास्पद नजर आएं
नेटफ्लिक्स पर सीरिज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसर रहे समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स व अन्य पर मानहानि का मुकदमा लगाया है. वानखेड़े का आरोप है कि उनका चित्रण नकारात्मक और गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. सीरिज के 11वें एपिसोड में एक किरदार की शक्ल, हाव-भाव और भूमिका उनसे काफी मिलती है. बॉलीवुड की पार्टी में छापा मारने का दृश्य उनके द्वारा की गई 2021 की ड्रग्स विरोधी कार्रवाई की तरह है जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. वानखेड़े ने अपने साथ एनसीबी की छवि को भी इस सीरज में धूमिल किए जाने का दावा किया है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में वानखेड़े ने दो करोड़ रुपये के हर्जाने मांगा है. 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज सीरिज के बाद से ही इस पर बहस चल रही है. कुछ ने इसे वानखेड़े को हास्पास्पद बनाने की कोशिश मना तो कुछ ने इसे रचनात्मक स्वतंत्रता बताया.
वानखेड़े ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था तब भी इस पर काफी विवाद हुआ था.