October 4, 2025
तीज त्यौहार

Navratri 2025 शारदीय नवरात्रि इस बार 10 दिन की

जानें इस बार के घट स्थापना के शुभ मुहूर्त, चतुर्थी दो दिन रहेगी

22 सितंबर सोमवार से आरंभ हो रहा शारदीय नवरात्र पर्व इस बार दस दिन का रहेगा जबकि पिछले साल आठ ही दिन की शारदीय नवरात्रि थी. इस बार एक अक्टूबर को दुर्गा नवमी पर संपन्न होने से पूरे नवरात्र रहेंगे क्योंकि इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन तक रहेगी. 2016 में नवरात्र दस दिन की थी यानी ऐसा संयोग नौ साल बाद बना है.
आइये इस बार के घट स्थापना के मुहूर्त जानें…

नवरात्रि में उत्तरा फाल्गुनी व हस्त नक्षत्र तथा शुक्ल योग के शुभ संयोग में घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त –

विशिष्ट मुहूर्त –

सुबह चार बजकर 46 मिनट से चार बजकर 58 तक के बारह मिनट
(ब्रह्मवेला+स्थिर सिंह लग्न नवांश+शुभ चौघड़िया)

सुबह 6.16 से 8.07 तक के लगभग दो घंटे का समय
(कन्या लग्न नवांश+अमृत चौघड़िया)

सुबह 10.21.22 से 11.37.15 तक
(स्थिर वृश्चिक लग्न नवांश+शुभ चौघड़िया)

सुबह 11.53 से 12.37 तक का लगभग आधा घंटा
(अभिजीत मुहूर्त+स्थिर वृश्चिक लग्न)

चौघड़िया से –

सुबह 6.16 से 7.46 तक(अमृत)
सुबह 9.16 मि. से 10.46 तक(शुभ)
3.18 से 4.47 तक(लाभ)
4.48 से 6.17 तक(अमृत)
अन्य मंत्रों के साथ मां का यह मंत्र अपने पूजन में अवश्य शामिल करें.
सिद्धां सिद्धेश्वरीं सिद्धविद्याधरगणैर्युताम् .
मंत्रसिद्धिप्रदां योनिसिद्धिदां लिंगशोभिताम् ..
प्रणमामि महामायां दुर्गा दुर्गतिनाशिनीम् .