October 4, 2025
Business Trends

Aviation Sector में बूम, इस साल यात्री होंगे 25 करोड़

2014 में हवाई यात्रा करने वाले 11 करोड़ थे और अब संख्या दोगुने से भी ज्यादा हुई

इस साल यानी 2025 में एविएशन में ऐतिहासिक प्रगति देखी गई है और माना जा रहा है कि इस साल विमान यात्रियों की संख्या का भारत में आंकड़ा 25 करोड़ को छू लेगा. एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा है कि आज से दस साल पहले देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 11 करोड़ थी लेकिन इस साल इसके 25 करोउ़ का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद है. यह वृद्धि कई मायनों में महत्व रखती है.

हिंडन हवाई अड्डे से अखिल भारतीय ‘यात्री सेवा दिवस 2025’ का शुभारंभ करते हुए नायडू ने कहा कि प्रत्येक यात्री को बेहतर यात्रा अनुभव और विश्व स्तरीय सेवाएं देना हमारी प्राथमिकता है, यूं भी देश की विकसित हो रही इकॉनामी के लिए एविएशन सेक्टर धड़कन की तरह है. नायडू ने कहा कि हवाई यात्रा अब उच्च वर्ग तक सीमित नहीं है बल्कि आम जनता की जरुरत में शामिल हो रही है. इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश के सभी हवाई अड्डों को वाई-फाई से लैस करने की भी घोषणा की. उन्होंने यात्री सेवा दिवस 2025 के लिए संदेश दिया कि यात्रियों को सेवा के केंद्र में रखना हमारा ध्येय है.