राष्ट्र निर्माण के प्रेरक हमारे पीएम मोदी
लेखक- डॉक्टर मोहन यादव (मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश)
“परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है, जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने ही समय को मोड़ा है, समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है.”
यह उद्घोष करने वाले हमारे प्रेरक, मार्गदर्शक और भारत निर्माण के दृष्टा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर अनंत शुभकामनाएं. हमारा सौभाग्य है कि पीएम आज इस विशेष दिन पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा से प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. वे धार जिले के भैंसोला ग्राम में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और पोषण अभियान’ तथा ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे. मैं प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के साथ प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं.
डॉ. मोहन यादव
प्रधानमंत्री का संपूर्ण जीवन परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवा के प्रेरणादायी संकल्प की यात्रा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से राष्ट्र और समाज सेवा का संकल्प लेकर उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की यात्रा आरंभ की, जो प्रधानमंत्री के रूप में भी ध्येयनिष्ठ रही है. उनके लिए राष्ट्र प्रथम और सर्वोपरि है. यह उनके राष्ट्र निर्माण और देशहित में लिए गए निर्णयों और नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि आज भारत की गणना विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में हो रही है.
उनके प्रत्येक निर्णय में राष्ट्र की नींव को सशक्त करने की झलक है. कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करना और उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद श्रीरामलला को अपने जन्म स्थान अयोध्या में प्रतिष्ठित करने में उनकी पहल अविश्वसनीय है. उन्होंने एक राष्ट्र, एक पहचान के लिए विभाजनकारी प्रवृत्तियों को समाप्त किया और समाज में एकत्व का भाव स्थापित किया. उनका दूरदर्शी नेतृत्व आधुनिक भारत को आत्मनिर्भर, सुरक्षित, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में निरंतर प्रेरित कर रहा है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उनके मार्गदर्शन में जनकल्याण, आर्थिक सुदृढीकरण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में भारत को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं. प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभालते ही सबसे पहले उन्होंने देशवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अभियान छेड़ा. वे स्वयं हाथ में झाड़ लेकर दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचे. गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मध्यप्रदेश की जनता भी इस अभियान में जुट गई और गांव से लेकर नगर तक स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यबना. इंदौर ने लगातार आठ बार देश में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि वे जो कहते हैं उसका क्रियान्वयन भी करते हैं. उन्होंने इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म की घोषणा की थी और एक माह के भीतर इसे लागू करने का निर्णय ले लिया. इस फैसले से देश की कर-प्रणाली सरल होगी, महंगाई कम होगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ से अधिक लोगों को संपत्ति का अधिकार मिला. ‘लखपति दीदी अभियान’ के माध्यम से 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है. पिछले 10 वर्षों में उन्होंने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत 81 करोड़ से अधिक नागरिकों को निःशुल्क खाद्यान दिया गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया और विश्व को भारत की शक्ति से परिचित कराया. आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर हम यह संकल्प लें कि उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करेंगे और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे. मुझे विश्वास है कि प्रदेश के कपास उत्पादक क्षेत्र में टैक्सटाइल उद्योग के लिए स्थापित होने वाला ‘पीएम मित्र पार्क’ प्रधानमंत्री जी की स्वदेशी की संकल्पना को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. प्रदेश को मिलने वाले इस आशीर्वाद से हम सभी अभिभूत हैं. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका कल्याण’ करने वाले युगदृष्टा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिवस की पुनः हार्दिक शुभकामनाएं….