Disha के घर गोलीबारी करने वालों में से दो पुलिस मुठभेड़ में मरे
गोल्डी बरार की गैंग ने ली थी बरेली वाले घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले पुश्तैनी घर पर फायरिंग करने वाले गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में घायल हो गए और बाद में दोनों की मौत हो गई. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से रोहतक के रवींद्र और सोनीपत के अरुण को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. इन दोनों पर ही 12 सितंबर को दिशा के घर पर फायरिंग का आरोप था.
पुलिस ने बताया है कि इन दोनों के पास से महंगी विदेशी पिस्टल मिली हैं. यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में इन बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया था. इन्हें सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में दोनों की मौत की खबर आ गई. दोनों बदमाश गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे. गोल्डी गैंग की तरफ से रोहित गोदारा की आईडी से सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली गई थी. इस घटना की रिपोर्ट दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने की थी.