September 11, 2025
देश दुनिया

SIT ने सरमा को दी गोगोई के पाक कनेक्शन वाली रिपोर्ट

कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ को लेकर भी उठ चुके हैं कई सवाल

कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर विशेष जाँच दल यानी एसआईटी ने रिपोर्ट असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट गोगोई और एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी कनेक्शन की बात की पुष्टि करती है. सरमा ने इस बारे में सोशल मीडिया पर यह बताते हुए यह भी खुलासा किया है कि पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख से इस जोड़े के सीधे संबंध रहे हैं.

सरमा का मानना है कि गौरव और उनकी पत्नी की गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तक हो सकती है. यह बात पहले भी कही जा चुकी है कि जब एलिजाबेथ पाकिस्तान में काम कर रही थीं तब गोगोई पाकिसतान जाते आते रहते थे लेकिन अब यह सामने आया है कि पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने उनकी पाकिस्तान यात्रा के लिए विशेष मदद की थी. सरमा का कहना है कि इस रिपोर्ट को पहे वे खुद देखेंगे उसके बाद मंत्रिमंडल से चर्चा होने पर इसे जनता के सामने भी रखा जाएगा.गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर कुछ मामलों में तो यह भी कहा गया है कि आईएसआई इन्हें मदद करती रही है और तौकीर से सीधे संबंध की बात कहते हुए सरमा ने यही संकेत दिया है.