September 11, 2025
देश दुनिया

Reddy का लालू से मिलना और मीसा की गलती

मीसा भारती का वोट गलती से रेड्‌डी की जगह राधाकृष्णन को मिल जाने के भी मिल रहे संकेत

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद पर हुए चुनाव में करारी हार का तो सामना करना ही पड़ा है, अब उनके लिए इस बात का भी जवाब देना मुश्किल हो रहा है कि आखिर एक चारा घोटाले में सजायाफ्ता के साथ मुलाकात की कौन सी मजबूरी आ गई थी. रेड्‌डी ने लालू से जो मुलाकात की थी वह चुनाव निपट जाने के बाद भी कई सवाल उठा रही है. इस मुद्दे पर आठ पूर्व जज खुलकर रेड्डी को पत्र लिख चुके हैं और कहा है कि रेड्‌डी की यह मुलाकात गलत थी. मजे की बात तो इससे आगे भी पता चल रही है और वह यह कि आरजेडी के जिन वोटों के लिए रेड्डी ने सामान्य मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा वो वोट भी उन्हें मिल नहीं सके, बताया तो यही जा रहा है कि लालू की सांसद बेटी मीसा भारती ;गलती से’ एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन को वोट दे आईं.

अब रेड्‌डी के पास चारों तरफ से इस बात पर सवाल आ रहे हैं कि हार भी सुनिश्चित ही थी तो भी लालू के दरबार में हाजिरी बजाते हुए उन्हें अजीब क्यों नही लगा. रेड्‌डी का जवाब और भी अजीब सा तर्क पेश करता है. रेड्‌डी कह रहे हैं कि लालू कोई आम आदमी नहीं हैं. जाहिर है सुप्रीम कोर्ट में जज रहते हुए भी उनका नजरिया यही रहता होगा कि कौन आम है और कौन खास है. जब वे लालू को खास मानते ही हैं तो उन्हे खास फायदे भी दिए ही गए होंगे जैसे सलवा जुडूम जैसे मामलों में रेड्‌डी कर चुके हैं.