Apple Event और आईफोन 17 की शुरुआत
एप्पल ने आईफेान की नई जेनरेशन के साथ ही रियल टाइम ट्रांसलेशन वाले एयरपॉड्स भी बाजार में उतारे
एप्पल ने अपने बहुचर्चित इवेंट 2025 में आईफोन 17 के साथ कुछ और भी नए प्रोडक्ट्स पेश कर दिए हैं. आईफोन 17 के साथ कंपनी ने एयरपॉड्स प्रो3, एप्पल वॉच सीरिज1, एसई 3 र अल्ट्रा 3 भी पेश किए. इस बार इवेंट में प्रोडक्ट्स के साथ जोड़ी गई नई स्मार्ट टेक्नोलॉजी को भी अपडेट करने की जानकारी इस इवेंट में दी गई. नई वॉच सीरीज को हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए खास तौर पर ज्यादा सटीक बनाया गया है. इस इवेंट में सबसे ज्यादा उत्सुकता आईफोन 17 को लेकर रही जिसके बारे में खुलासा करते हुए बताया गया कि इसमें 6.3 इंच के डिस्प्ले की ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है. इसका सिरेमिक शील्ड 2 इसे तीन गुना ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट बनाता है. इस फोन में ए19 चिपसेट है. कैमरे में सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कई ओरिएंटेशन में बेहतरीन फोटो्ग्राफी का अनुभव देगा.
एयरपॉड्स प्रो 3 को लाइव ट्रांसलेशन के साथ उतारा गया है यानी दो लोग इन एयरपॉड्स के जरिए अपनी अपनी भाषा में रियल टाइम अनुवाद मिल सकेगा, इनका नॉइस कैंसेलेशन भी दोगुना बेहतर बनाया गया है. इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और 50 प्रकार के वर्कआउट ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई है.