GST के रेट घटे तो कारों की कीमतें ग्राहकों को लुभाने लगीं
मिड सेगमेंट की कारों पर कंपनियों ने ऑफर भी बढ़ाए और जीएसटी की बचत भी बढ़िया
22 सितंबर से जीएसटी रेट घटने की खबर पर कार कंपनियों ने बेहतरीन प्रतिक्रिया देते हुए यह बताया है कि उनके किस मॉडल की कितनी कीमत कम हो सकती है हालांकि फिर भी कीमतें अलग अलग राज्यों में अलग होंगी लेकिन मोटे तौर पर कंपनियों ने यह तो बता ही दिया है कि कौन सी कार की कितनी कीमत कम हो जाएगी. इसमें मिड सेगमेंट की कारों में टोयोटा ने सबसे अच्छे विकल्प दिए हैं ओर बताया है कि उसकी फॉर्चूनर जैसी गाड़ी पर साढ़े तीन लाख तक की बचत होगी.
महिंद्रा ने अपनी XUV 3xo पर सबसे ज्यादा 1.78 लाख की बचत सामने रखी है तो टाटा मोटर्स का कहना है कि हमारी नेक्सन पर 1.55 लाख तक की बचत 22 सितंबर से होगी. स्कोडा ने अपनी कॉडियक कार पर तीन लाख से ज्यादा की टैक्स बचत के साथ फेस्टिवलऑफर भी सामने रखा है और बताया है कि इस कार पर अब ग्राहक को दोनों मिलाकर 5.58 लाख तक की बचत हो जाएगी. हुंडई की टक्सन की कीमत 2.4 लाख तक कम हो जाएगी वहीं मारुति ने अपनी इनविक्टो की कीमत में 2.25 लाख तक की कमी आने की बात कही है. हाइएंड बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज में तो दस ग्यारह लाख तक की कीमतें कम हो जाएंगी. सभी ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की औसत कीमत में 60 से 80 हजार की कीमत का फर्क आना तो तय ही है.