September 4, 2025
Business Trends

GST अब नहीं रहा गब्बर सिंह टैक्स

12 और 28 प्रतिशत वाली स्लैब पूरी तरह खत्म, अधिकतर चीजें सस्ती हो जाएंगी

56वीं जीएसटी काउंसिल ने आखिर उन रास्तों पर ही कदम बढ़ा दिए हैं जिनकी घोषणा मोदी ने लालकिले से स्वतंत्रता दिवस पर की थी. दीवाली गिफ्ट वाले ऐलान को सामने रखते हुए काउंसिल ने जीएसटी के दायरे से कई चीजों को बाहर कर दिया है और सिर्फ दो स्लैब रखे हैं. हालांकि एक अन्य स्लैब चालीस प्रतिशत का भी है जिसमें सिन प्रोडक्ट्स खे गए हैं लेकिन बाकी चीजें अब या तो पांच प्रतिशत से टैक्सेबल होंगी या 18 प्रतिशत की दर से. यानी अब तक जारी 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं.

इन दरों और स्लैब में बदलाव के चलते शैंपू, साबुन, तेल, नमकीन से लेकर कार, बाइक, सीमेंट, टीवी भी सस्ते होंगे वहीं मिल्क प्रोडक्ट, रोटी, पराठा, तीन कैंसर मेडिसिन जैसी कई चीजें अब शून्य जीएसटी पर होंगी. इंश्योरेंस सेक्टर को बड़ी राहत मिली है और इसका भी सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा क्योंकि इस पर लग रहे टैक्स पर लंबे समय से विरोध चल रहा था और अब जाकर उसमें राहत दे दी गई है. त्योहार के सीजन में इस राहत से आम लोगों को बड़ी राहत मिलना तय है. हेल्थ सेक्टर, एजुकेशन, कृषि और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी इस जीएसटी कटौती से बड़ी राहत की खबर आई है जहां 1200 सीसी से कम की कारों और 350 सीसी से कम की बाइक्स सस्ती होंगी वहीं एयर कंडीशनर, टीवी, मॉनीटर्स और डिश वॉशर जैसी चीजें भी सस्ती होंगी.