September 4, 2025
वर्ल्ड

Kim की टीम और पुतिन का विदेश यात्रा का स्पेशल किट

चीन की यात्रा में पहुंचे किम ने सलामी लेकर जब जगह खाली की तो टीम ने हर उस जगह को साफ किया जहां वे टच भी हुए

जियोपॉलिटिक्स के हिसाब से देखें तो पिछला कुछ समय बहुत से देशों क लए बहुत व्यस्त सा रहा. टैरिफ के फेर में चीन और भारत पास आते दिखे, रूस और चीन ने भी हाथ मजबूती से मिलाए और इनके बीच इन सब भागदौड़ के बीच किम जोंग उन भी चीन में परेड की सलामी लेने पहुंच गए लेकिन जब पुतिन अमेरिका गए या किम चीन अपनी बख्तरबंद ट्रेन में पहुंचे तो कुछ मजेदार भी हुआ. किम ने सलामी ली और जब वे वहां से हटे तो उनके कोरियाई दल के साथ आए लोगों ने हर उस जगह को विशेष केमिकल के साथ साफ किया जहां जहां किम जरा भी टच हुए हों. जहां वो बैठे थे उस जगह को तो खैर बेहतरीन तरीके से साफ किया गया लेकिन इतनी सावधान कि जहां उनके कपड़े तक टच हुए हों वह जगह साफ की जाए.

ठीक ऐसा ही पुतिन ने भी किया था जब वे ट्रंप से मिलने पहुंचे थे तो एक टीम का काम सिर्फ यह था कि राष्ट्रपति महोदय के प्राकृतिक शारीरिक दबाव को झेलने के लिए पूरी किट मौजूद हो. वजह यह बताई जा रही है कि अमेरिका पुतिन के स्टूल टेस्ट या यूरिन टेस्ट से इतना तो पता लगा ही सकता था कि उन्हें क्या समस्याएं हैं और किस बीमारी ने उन्हें घेर रखा है. ठीक यही लॉजिक किम ने भी लगाया है, किम की ट्रेन यात्रा की भी एक बड़ी वजह यही है कि वो सर्वसुविधायुक्त इस ट्रेन में आराम में होते हैं जबकि बाहर कहीं भी रुकने में उन्हें बीसियों छोटी बड़ी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जिसमें यह भी शामिल है कि उनके शरीर की गंध से ही उनके बारे में ज्यादा जानकारी न निकाल ली जाए.