August 30, 2025
देश दुनिया

Gadkari के बेटे की कंपनी और इथेनाल पर बवाल

CIAN एग्रो को लेकर उठ रहे सवाल कि इथेनाल से बचत का पैसा आखिर जा कहां रहा है

पेट्रोल में इथेनाल का प्रतिशत बढ़कर बीस प्रतिशत कर दिए जाने से बताया तो यही जा रहा है कि देश की बड़ी विदेशी करंसी बच रही है लेकिन सोशल मीडिया पर सीआईएएन एग्रो को लेकर जो खबरें चल रही हैं वो बताती हैं कि इससे सबसे ज्यादा फायदा नितिन गडकरी के बेटे को हुआ है. बताया जा रहा है कि सीआईएएन एग्रो पिछले साल तक सिर्फ 17 करोड़ की कंपनी थी जो अब 511 करोड़ की है यानी एक साल में इस कंपनी ने 2900 प्रतिशत से भी ज्यादा की ग्रोथ दिखाई है. इस कंपनी के डायरेक्टर निखिल गडकरी हैं जो नितिन गडकरी के बेटे हैं. इस कंपनी का पिछले साल शेयर महज 43 रुपए में मिल रहा था लेकिन अब यह शेयर सात सौ रुपए की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.

इथेनाल के ही धंधे में एक और कंपनी का भी जिक्र है जो मानस एग्रो के नाम से है और इसके पूर्णकालिक डायरेक्टर सारंग गडकरी बताए जा रहे हैं जो कि नितिन गडकरी के ही बेटे हैं. इस सबके जिक्र के साथ नितिन गडकरी का 2023 में दिया गया वह बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि इथेनाल का मश्रण पेट्रोल में किया जाने लगेगा तो पेट्रोल काफी सस्ता हो जाएगा. अब हकीकत यह है कि भारत में पेट्रोल में इथेनाल का मिश्रण बीस प्रतिशत तक बढ़ गया है और यह वह लक्ष्य है जो सरकार ने 2030 में पूरा करने की बात कही थी लेकिन पांच साल पहले ही इसे पूरा कर दिया गया. ऐसे में सवाल यही है कि पेट्रोल की कीमत में कमी के बजाए लगातार बढ़ोतरी कैसे हो रही है जबकि इथेनाल का मिश्रण पांच से दस और अब दस से बीस प्रतिशत तक पहुंच चुका है. इस बीच पेट्रोल में इथेनाल मिलाने को लेकर यह बात भी जोर शोर से उठाई जा रही है कि इससे आपकी गाड़ी के इंजन में खराबी आती है हालांकि न तो इथेनाल के पक्ष में तर्क देने वाले यह बता पाए हैं कि इंजन को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता और न इथेनाल का विरोध करने वाले दावे से कह पा रहे हैं कि इससे इंजन निश्चित तौर पर गड़बड़ होता ही है.