Coolie के वितरक ने कहा कमाई के आंकड़े हमसे पूछें
‘कुली’ की सफलता वाकई इतनी दमदार है या गुमराह कर रहे हैं बॉक्स ऑफिस के झूठे आंकड़े
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज हुई और इसे एक ही हफ्ते में तमिल सिनेमा के इतिहास की बड़ी कमाई वाली फिल्मों में जोड़ दिया गया लेकिन बअ इसके कलेक्शंस को लेकर यह भी कहा जाने लगा है कि आंकड़े झूठे बताए जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर यह बात कोई दूसरा कहता तो आप नजरअंदाज भी कर सकते थे लेकिन इसके वितरक हमसिनी एंटरटेनमेंट ने ही आंकड़ों को गलत बताते हुए कह दिया है कि जो गलत आंकड़े दे रहे हैं उन पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.
वितरक की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया पेज और समूह ‘कुली’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फर्जी आंकड़े दे रहे हैं. इनमें फिल्म की कमाई गलत दिखाई जा रही है, जिससे भ्रम पैदा हो रहा है. वितरक ने ऐसे लोगों से कहा है कि अधिकृत संग्रह की जानकारी ही दी जाए और जो लोग गलत जानकारी दे रहे हैं उन पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि ये आंकड़े अविश्वसनीय हैं. ‘कुली’ ने भारत में ही 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है और ओवरसीज मार्केट को मिला लें तो इसकी कमाई 500 करोड़ के करीब तक पहुंच चुकी है. यानी यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म और तीसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है लेकिन सोशल मीडिया में फिल्म की कमाई को काफी पहले ही 500 करोड़ से ऊपर बता दिया गया. हालांकि कुछ बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कुली ने उम्मीद से कम का प्रदर्शन किया है और रजनीकांत की स्टार वैल्यू पर भी अब असर पड़ा है.