Apple Event नौ सितंबर को, आईफोन 17 आएगा नजर
एपल का आईफोन 17 किया जाएगा 9 सितंबर को लांच
9 सितंबर को एक खास कार्यक्रम में एपल अपने आईफोन का अगला संस्करण यानी आईफोन 17 लांच करेगा. इसकी टैगलाइन ऑ ड्रॉपिंग रखी गई है. आईफोन 17 सीरीज़ में नया क्या हो सकता है. एप्पल तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकता है. सामान्य मॉडल और दो प्रो वर्ज़न के साथ इस नए फोन को जारी किए जाने की संभावना है. इस बार “प्लस” मॉडल की जगह एक नया और पतला फोन आ सकता है, जिसका नाम होगा iPhone 17 Air. यह इतना पतला होगा कि इसकी मोटाई सिर्फ 5.5 मिमी बताई जा रही है. सामान्य iPhone 17 में इस बार थोड़ी बड़ी स्क्रीन (6.3 इंच) और पहले से बेहतर डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट) मिल सकती है, जिससे वीडियो और गेमिंग का अनुभव और स्मूद होगा.
एप्पल वॉच के तीन नए मॉडल आने की उम्मीद है: Series 11, Ultra 3 और SE 3.
इनमें से Ultra 3 में सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है — बड़ी स्क्रीन और तेज़ चार्जिंग की सुविधा.
साथ ही, AirPods Pro 3 भी लॉन्च हो सकते हैं, जो बेहतर साउंड और नई तकनीक के साथ आएंगे.
सिरी और एप्पल की AI तकनीक में भी सुधार
एपल इवेंट में अपनी नई सॉफ्टवेयर तकनीक Liquid Glass और सिरी में AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के नए फीचर्स के बारे में भी बात कर सकता है.
भारत में एप्पल के नए स्टोर
- एपल भारत में अपने दो नए स्टोर खोलने जा रहा है:
- 2 सितंबर को बेंगलुरु में “Apple Hebbal”
- 4 सितंबर को पुणे में “Apple Koregaon Park”
- इन स्टोर्स की सजावट भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है — रंग-बिरंगे पंखों की खूबसूरत कलाकृति के साथ.