Trump के मिस्ड कॉल और जर्मनी का अखबार
अमरिक्का से मनजी की खबर
जर्मनी के दैनिक भास्कर ने हमारे अखबारों को टक्कर देना शुरु कर दिया है
जर्मनी का 75 साल पुराना अखबार लिखता है- ट्रम्प ताऊ ने मोईजी को चार बार टेलीफून किया किंतु मोईजी ने फून ना उठाया. मतलब जर्मनी का ये पंजाब केसरी टाइप अखबार दुनिया को बता रहा है-
हम लोग जो जर्मनी में बैठे है- हमकू मालूम चला है कि मोईजी के टेलीफून पे ट्रम्प जी की चार मिस्ड कॉल्स है. मोईजी इटली वारी मालिनी जी के फ़ोन झट से उठा लेते है किंतु ट्रम्प जी के कॉल काट काट दे रहे है. यही नहीं – रूसी लोगों के फ़ोन मोईजी तुरंत उठा रहे है, ब्राज़ील वाले से भी खूब बतिया रहे है. बस ट्रम्प के फून को काट दे रहे हैं.
अमा, जर्मनी के दैनिक भास्कर, दो देशों के हेड्स के बीच ऐसे फ़ोन थोड़े ही होते है कि उन्ने वहाँ से फ़ोन किया और इधर से उन्होंने काट दिया.
अगर ऐसा थोड़ा भी सच होता तो अमेरिकी मीडिया में अब तक हल्ला मच चुका होता!
क़सम खोदा की- पहले लगता था केवल भारतीय मीडिया ही छौंका मार के ख़बर छापता है. किंतु नहीं- जर्मनी वाले हमसे पीछे नहीं है. बराबरी का मुक़ाबला कर रहे है.
ना कहो- जर्मनी का ये अख़बार अब अगली ख़बर ये छापे, ट्रम्प की चिट्ठी भी मोईजी ने बैरंग लौटा दी- कहा- जा बेवफ़ा , नहीं पढ़नी तेरी प्रेमपाती!