August 26, 2025
वर्ल्ड

Epstine Files मामले में मस्क का भी नाम लिया गिस्लिन ने

अब तक ट्रंप पर इसे लेकर हमला कर रहे मस्क का नाम आने पर बाजी पलट भी सकती है

मस्क और ट्रंप के बीच जब से सीधा पंगा हुआ है तभी से मस्क एपस्टीन फाइल्स क नाम पर ट्रंप को घेर रहे हैं लेकिन अब अमेरिकी इस मामले में खुद उनका भी नाम जुड़ता जर आ रा है. दरअसल इस मामले में सजा काट रही गिस्लिन मैक्सवेल के साथ जुड़े नामों में मस्क को भी शामिल किया गया है. गिस्लीन सीधे जेफरी एप्सटीन से जुड़ी रही हैं. हाल ही में जो कुछ और दस्तावेज सामने रखे गए हैं उनमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी उलझते लग रहे हैं.

ट्रंप प्रशासन द्वारा सार्वजनिक दस्तावेजों से तो यही सामने आ रहा है कि मैक्सवेल और मस्क के बीच मुलाकातें हुई थीं. मैक्सवेल यौन तस्करी में एपस्टीन की मददगार होने के आरोप में 20 साल की सजा काट रही हैं और उसने कहा है कि वह मस्क से कुछ मौकों पर मिली है. मैक्सवेल की मस्क से पहली मुलाकात 2010-11 में एक कैरेबियाई पार्टी में हुई जो गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने दी थी. इसके बाद वो ऑस्कर में भी मस्क से मुलाकात का दावा करती हैं. मस्क और एपस्टीन के बीच ईमेल संपर्क की भी बात मैक्सवेल कह रही हैं. मैक्सवेल जांच में अब तक कई प्रसिद्ध व्यक्तियों का नाम ले चुकी हैं लेकिन मस्क का नाम इसमें आना इसलिए खास है क्योंकि ट्रंप प्रशासन से अलग होने के बाद से वो लगातार एपस्टीन फाइल्स के नाम पर भी ट्रंप पर हमले कर रहे थे.