Sergio Gor होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत
साथ ही साउथ-मिडिल एशिया मामलों के विशेष दूत बतौर भी काम संभालेंगे, MAGA में बढ़िया काम का ईनाम
अमेरिका ने ट्रंप के पुराने सहयोगी और MAGA के रणनीतिकार सर्जियो गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत बनाया है. गोर दक्षिण व मध्य एशिया मामलों के लिए विशेष दूत का भी काम साथ ही देखेंगे यानी अमेरिका की तरफ से इस हिस्से में वे सबसे प्रमुख व्यक्ति बतौर काम करेंगे. ट्रंप ने गोर के लिए लंबी सी सोशल मीडिया पोस्ट लिखते हुए उनके अब तक के काम की तारीफ की है और भरोसा जताया है कि वे इस ‘मोस्ट पॉपुलेटेड एरिया’ में बेहतरीन काम करेंगे. ट्रंप ने साथ ही इस बात का भी जिक्र किया कि व्हाइट हाउस में डायरेक्टर के रूप में गोर का काम सराहनीय रहा है.
गोर का पूरा नाम सर्गेई गोरोखोवस्की है जो 1987 में उज्बेकिस्तान में जन्मे थे लेकिन परिवार अमेरिका में आ गया था और गोर ने पढ़ाई यहीं पूर की. कॉलेज के समय से ही रिपब्लिकन राजनीति करने वाले गोर ने फुलटाइम पॉलिटिक्स 2007 में शुरू की और सीनेटर रैंड पॉल के कैंपेन डायरेक्टर बने. 2016 में ट्रंप के प्रेसिडेंशियल कैंपेन से जुड़े और तभी से वे लगातार ट्रंप के विश्वसनीय बने हुए हैं. गोर को भारत के राजदूत होने के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए विशेष दूत का भी काम मिला है. गोर की नियुक्ति दोनों देशों के बीच व्यापार, कूटनीतिक तनाव के दौरान हुई है. गोर के पास कूटनीतिक अनुभव ज्यादा नहीं है लेकिन ट्रंप उन पर भरपूर भरोसा करते हैं और गोर की व्यावसायिक समझ भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा सकती है.
भारत अब गोर की नीतियों और दृष्टिकोण पर ध्यान देकर आगे की रणनीति बनाएगा ताकि आने वाले महीनों में दोनों देशों की भागीदारी मजबूत हो सके. गोर की नियुक्ति को सीनेट की हरी झंडी मिलने तक वे व्हाइट हाउस वाला अपना काम देखते रहेंगे.