August 22, 2025
हेल्थ

ICU से हो रहा जान को खतरा

कैथेटर से होने वाला संक्रमण इसलिए भी दिक्कत वाला क्योंकि इस पर एंटीबॉयोटिक भी बेअसर
एम्स ने एक शोध के बाद बताया है कि अस्पतालों के आईसीयू में इस्तेमाल की जा रही कैथेटर वाली नली लोगों के लिए जान का खतरा तक बन रही है. पिछले सात सालों में 54 से ज्यादा अस्पतालों के आईसीयू देखने परखने के बाद एम्स दिल्ली ने बताया है कि कैथेटर से खतरनाक ब्लडस्ट्रीम इंफेक्शन फैलने की बात सामने आई हैं.

यह संक्रमण माइक्रोब्स की वजह से होता है और हद यह कि ऐसे संक्रमण पर एंटीबॉयोटिक दवाएं भी बेअसर साबित होती हैं. इस खतरे को एक बड़े खतरे की तरह सामने रखते हुए एम्स दिल्ली ने कहा है कि आईसीयू में भर्ती हुए हर हजार मरीजों में से लगभग नौ (8.83) को संक्रमण का सामना करना पड़ा है. एम्स ने यह स्टडी 2017 में शुरु की थी और 2024 तक इस पर लगातार काम करने के बाद यह रिपोर्ट सामने रखी गई है.