August 21, 2025
वर्ल्ड

Republic पार्टी में ही कमजोर पड़ रही ट्रंप की पकड़

ट्रंप की नीति पर यूएन राजदूत रहीं निक्की हेली ने उठाए सवाल, कहा चीन से निपटने के लिए भारत का साथ जरुरी
अमेरिकी राजनीति में रिपब्लिकन नेता और यूएन में राजदूत रहीं निक्की हेली ने मुखर रुख अपनाते हुए ट्रंप की नीति की आलोचना की है और कहा है कि यदि अमेरिका को चीन से निपटना है तो भारत का साथ उसके लिए जरुरी होगा. ट्रंप की चीन नीति की आलोचना करते हुए निक्की ने कहा है कि अमेरिका को चीन से निपटने के लिए भारत जैसे साझेदार की जरुरत होगी
निक्की का कहना है कि चीन केवल एक व्यापारिक प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि एक रणनीतिक और वैचारिक चुनौती है और ट्रंप ने जो चीन नीति अपनाई वह असंगत है क्योंकि चीन का प्रभाव रोकने के लिए अमेरिका को भारत को केंद्रीय भूमिका में रखना चाहिए. भारत के सबसे बड़ा लोकतंत्र होने, तकनीकी, सैन्य और आर्थिक दृष्टि से मजबूत शक्ति होने की बात कहते हुए निक्की हेली ने कहा है कि भारत से हमारे संबंध व्यापार तक सीमित न रहें बल्कि यह एक रणनीतिक साझेदारी होना चाहिए. हेली पहले भी ट्रंप के खिलाफ कई बार मुखर रही हैं और ताजा बयान ट्रंप की विदेश नीति पर सीधा हमला है.
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि चीन केवल आर्थिक विस्तार तक सीमित नहीं है बल्कि वह तकनीकी निगरानी, सैन्य विस्तार और वैचारिक प्रभाव के माध्यम से वैश्विक व्यवस्था को बदलने में लगा है. हेली ने कहा कि भारत के साथ सहयोग सरकार के साथ नागरिक समाज, शिक्षा, तकनीक और रक्षा उद्योगों के स्तर पर भी हो तो अमेरिका के लिए बेहतर होगा. हेली का रिपब्लिकन पार्टी में समर्थक वर्ग अच्छा खासा है और वो ट्रंप के सामने राष्ट्रपति पद की दावेदारी के समय भी खड़ी थीं, इस बार भी कई रिपब्लिकन्स ट्रंप के बजाए हेली के खेमे में खउ़े हैं और अपनी ही पार्टी के राष्ट्रपति की नीतियों पर प्रश्न उठा रहे हैं.