August 20, 2025
Film

Diwali पर रिलीज होगी रश्मिका, आयुष्मान की थामा

थामा: दिवाली पर रोमांस, हॉरर और हँसी का धमाका.
बॉलीवुड की नई पेशकश “थामा” इस साल 2025 की दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को ऐसा अनुभव देने वाली है जो पहले कभी नहीं देखा गया.
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म एक अनोखी शैली में बुनी गई है. टीजर रिलीज हो चुका है और इसमें रोमांस के साथ हॉरर कॉमेडी का ऐसा मिश्रण दिखाया गया है जो बॉलीवुड में पहली बार देखने को मिलेगा.
टीजर में सभी प्रमुख किरदारों की झलक दी गई है. रश्मिका की चुलबुली मुस्कान, आयुष्मान की रहस्यमयी अदाएं, परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग और नवाजुद्दीन की गंभीरता—सब कुछ एक साथ नजर आता है. यहाँ तक कि मलाइका अरोड़ा भी एक स्पेशल डांस नंबर में दिखाई देंगी.
उनकी झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. टीजर पर मलाइका ने “उफ्फ” लिखकर कमेंट किया, जो शायद उनके ही डांस मूव्स के लिए था. पिछले कुछ वर्षों में इस जॉनर की फिल्मों में ग्लैमर का तड़का एक परंपरा बन चुका है.
स्त्री का “कमरिया”, सत्री-2 का “आज की रात” और भेड़िया का “ठुमकेश्वरी”—इन गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया. अब तमन्ना और कृति सेनॉन के बाद यह जिम्मेदारी मलाइका अरोड़ा ने संभाली है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएँ उत्साहजनक हैं.
माना जा रहा है कि रश्मिका इसके साथ अपनी अगली ब्लॉकबस्टर के साथ तैयार हैं.