Vice President के लिए राधाकृष्णन बनाम बी सुदर्शन
9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी बने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी
उपराष्ट्रपति पद के लिए अब विपक्षी गठबंधन यानी ‘इंडी ब्लॉक’ ने भी अपने प्रत्याशी बतौर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उतार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने यह जानकारी देकर साफ किया कि रेड्डी सीधे एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन से मुकाबला करेंगे. अब यह चुनाव अब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई से बढ़कर न्यायिक दृष्टिकोण वाले कोण से भी देखा जाएगा.
बी सुदर्शन रेड्डी सम्मानित कानूनविदों में से एक हैं. 8 जुलाई 1946 को आंध्रप्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में जन्मे रेड्डी 8 अगस्त 1988 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के सरकारी वकील और बाद में केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील भी बने.
1995 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट न्यायाधीश और 2005 में गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद जनवरी 2007 को वे भारत के सर्वोच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश बने जहां उन्होंने 2011 तक सेवाएं दीं.
सेवानिवृत्त होने के बाद मार्च 2013 से वे कुछ समय के लिए गोवा के पहले लोकायुक्त के पद पर भी रहे. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि इंडी ब्लॉक ने सर्वसम्मति से रेड्डी के नाम पर सहमति दी है. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को प्रस्तावित है और नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.