August 21, 2025
Business Trends

SBI ने अब कहा अनिल अंबानी फ्रॉड नहीं हैं

एसबीआई के साथ केनरा बैंक ने भी आरकॉम पर की गई धोखेबाजी के वर्गीकरण वाला कदम वापस लिया

जिस एसबीआई ने बड़े जोर शोर से अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित करने की खबर दुनिया भर में फैलाई थी उसने धीरे से अपना यह कदम वापस ले लिया है यानी अब एसबीआई ने अनिल अंबानी को फ्रॉड मानने से इंकार कर दिया है. एसबीआई ने आरकॉम के पाँच गैर-कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस भी वापस ले लिया है. दस जुलाई को आरकॉम के कर्जदाता केनरा बैंक ने भी बॉम्बे उच्च न्यायालय के सामने से रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी के खातों को धोखाधड़ी मानने वाला अपना फैसला बिना शर्त वापस ले लिया था. इन कदमों के चलते इन बैंकों पर तो सवाल उठे ही हैं साथ ही बैंकिंग प्रणाली में मनमानी के आरोप भी लगने शुरु हो गए हैं, दरअसल एसबीआई ने धोखाधड़ी वाले वर्गीकरण में डालने से पहले अनिल अंबानी को इस संदर्भ में अपना पक्ष रखने का मौका ही नहीं दिया जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन माना जा सकता है. आरकॉम के वकील कह रहे हैं कि एसबीआई की पिछले दिनों की गई कार्रवाईयों ने बैंक की निर्णय प्रक्रिया, पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर चिंताएं खड़ी की हैं.

एसबीआई के एकतरफा रवैये पर तब भी सवाल उठे थे जब यह कदम उठाया गया था और अब वर्गीकरण फिर बदलने के चलते सवाल ज्यादा गंभीर हो गए हैं.