August 18, 2025
देश दुनिया

NDA ने फिर चौंकाया, उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन

एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया
एनडीए ने एक बार फिर अप्रत्याशित फैसला लेते हुए जितने नाम भी उपराष्ट्रपति पद के लिए चल रहे थे उन्हें खारिज कर दिया और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आधिकारिक प्रत्याशी बनाया है. भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने 16 साल की उम्र से आरएसएस से जुड़े और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे राधाकृष्णन का नाम घोषित किया.
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में हुआ. 1974 में वे भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने. इसके बाद 1996 में उन्हें भाजपा तमिलनाडु के सचिव बने. वर्ष 1998 में वे पहली बार और 1999 में फिर से कोयंबटूर से सांसद चुने गए. 19,000 किलोमीटर लंबी रथयात्रा निकालते हुए उन्होंने नदियों को जोड़ने, आतंकवाद समाप्त करने, समान नागरिक संहिता लागू करने, छुआछूत मिटाने और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जैसे मुद्दों को उठाया था. फरवरी 2023 में वे झारखंड के राज्यपाल बनाए गए. 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल बतौर काम कर रहे हैं. तेलंगाना का भी प्रभार उन्हीं के पास रहा. वे पुड्डुचेरी के उपराज्यपाल भी रह चुके हैं. कॉलेज स्तर पर वे टेबल टेनिस, रनिंग, क्रिकेट और वॉलीबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं. 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था और तभी से इस पद के लिए बीसियों नाम पर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन राधाकृष्णन का नाम इनमें शामिल नहीं था.
भाजपा अध्यक्ष ने उनके चयन को लेकर कहा कि राधाकृष्णन का राजनीतिक अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और प्रशासनिक दक्षता उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है. विपक्ष का प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुआ है और 21 अगस्त यानी इस पद के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख के पहले अच्छी खासी गहमा गहमी तय है.