August 16, 2025
देश दुनिया

Rahul Gandhi नहीं गए लालकिले वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में

टाइटलर के साथ कांग्रेस दफ्तर पर किया झंडावंदन

आजादी के जश्न को पूरे लोकतंत्र और जन जन का पर्व माना जाता है लेकिन कांग्रेस ने आज अजीब सा रुख अपनाया और उसके नेता यानी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित किसी बड़े कांग्रेसी नेता ने आज लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेना ही उचित नहीं समझा. पिछली बार राहुल को पांचवीं कतार में जगह मिली थी और तभी से वे इस बात से नाराज थे कि उन्हें अ्ग्रिम पंक्ति में जगह क्यों नही दी गई और इसका नतीजा यह हुआ कि इस बार उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का ही बॉयकॉट कर दिया. लाल किले वाले कार्यक्रम में पहुंचने के बजाए राहुल ने कांग्रेस दफ्तर पर तिरंगा फहराने वाले कार्यक्रम में सिखों के नरसंहार के आरोपी जगदीश टाइटलर के साथ खड़े होना ज्यादा पसंद किया. यहां तक क कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.

ऐसे मौके कम ही आते हैं जब प्रमुख विपक्षी पार्टी इस कार्यक्रम में न पहुंचें और विपक्ष के नेता या कांग्रेस के अध्यक्ष ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचें यह तो शायद पहली बार ही हुआ. लोकतंत्र के पर्व को सरकारी कार्यक्रम मानते हुए उसमें शामिल होना पसंद न करने की वजह यही थी कि राहुल को पिछली बार पिछली कतार में जगह अलॉट हुई थी. तब कांग्रेस ने इस बात पर नाराजी भी जताई थी और माना जा रहा है कि विरोध स्वरूप ही राहुल आज के कार्यक्रम में शामिल होने से किनारा कर गए हैं. भाजपा कह रही है कि राहुल ने देश और सेना का अपमान किया है जबकि कांग्रेस कह रही है कि पिछली बार राहुल का अपमान किया गया था इसलिए वे वहां नहीं पहुंचे. इस बात का भी जवाब सत्तापक्ष की तरफ से यह आया है कि ओलिंपिक विजेताओं को पिछली बार अग्रिम पंक्तियों में बैठाए जाने के चलते बाकी वीआईपी की पीछे की सीटों पर बैठने की व्यवस्था की गई थी और इसमें अपमान जैसा कुछ नहीं था.