August 15, 2025
वर्ल्ड

Trump- Putin की शिखर वार्ता वाले अलास्का की कहानी

कभी रूस का हिस्सा था अलास्का जो कौड़ियों के दाम खरीदा है अमेरिका ने
अमेरिका और रुस के बीच शिखर वार्ता चल रही है ताकि यूक्रेन और रुस के बीच चल रहे युद्ध को रोका जा सके. पुतिन और ट्रंप के बीच जिस अलास्का में बात चल रही है वह आज अमेरिका का उत्तर-पश्चिमी राज्य है लेकिन मजे की बात यह है कि यह अलास्का कभी रुस का हिस्सा हुआ करता था और इसे बेचे जाने के बाद अब यह अमेरिकी राज्य में शामिल है. रूसी साम्राज्य का हिस्सा रहे अलास्का को अमेरिका ने कौड़ियों के दाम में खरीदा था.
1867 में हुआ था ऐतिहासिक सौदा
586,412 वर्ग किलोमीटर में फैला अलास्का 19वीं सदी के मध्य तक रूसी साम्राज्य के अधीन था. हालांकि यह क्षेत्र रूस के लिए दूरस्थ, खर्चीला और रणनीतिक रूप से कठिन साबित हो रहा था. स्थानीय समुदायों से टकराव, आपूर्ति की चुनौतियाँ और क्रीमिया युद्ध के बाद की आर्थिक स्थिति ने रूसी सम्राट अलेक्जेंडर द्वितीय को इस क्षेत्र से हाथ खींचने पर मजबूर कर दिया.
अमेरिका उस समय ‘मैनीफेस्ट डेस्टिनी’ नीति के तहत अपने विस्तारवादी एजेंडे पर काम कर रहा था. ऐसे में अलास्का को खरीदने की इच्छा पहले से ही मौजूद थी. 1867 में अमेरिकी विदेश मंत्री विलियम हेनरी सेवार्ड और रूसी मंत्री बेरन एडुआर्ड स्टोएकल के बीच बातचीत हुई. कई दौर के मोलभाव के बाद 29 मार्च को समझौता तय हुआ और 30 मार्च को दोनों देशों ने इस पर दस्तखत किए.
2 सेंट प्रति एकड़ में बिका अलास्का
अलास्का की कीमत तय हुई 72 लाख डॉलर—जो उस समय के हिसाब से 2 सेंट प्रति एकड़ थी. अमेरिकी संसद में इस सौदे को लेकर बहस जरूर हुई, लेकिन अंततः 9 अप्रैल को इसे मंजूरी मिल गई. 18 अक्टूबर 1867 को सिटका में झंडे बदलने के साथ ही अलास्का आधिकारिक रूप से अमेरिका का हिस्सा बन गया.