August 15, 2025
Film

Shilpa-Raj पर एक और धोखाधड़ी का आरोप

राज कुंद्रा तो पहले भी बहुत ही गंदे आरोपों से घिरे रहे हें लेकिन शिल्पा पर भी अब लग रहे आरोप

राज कुंद्रा की बड़ी पहचान शिल्पा शेट्टी के पति रही है लेकिन पिछले कुछ समय में उनके इतने काले कारनामे सामने आए हैं कि उन्हें एडल्ट फिल्में बनाने वाले से लेकर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति बतौर ज्यादा पहचाना जा रहा है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें राज ही नहीं शिल्पा पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगा है. मुंबई के व्यवसायी दीपक कोठारी ने कहा है कि कुंद्रा दंपत्ति ने उसके साथ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. कोठारी का कहना है कि 2015 से 2020 के बीच में अपना बिजनेस बढ़ाने के नाम पर राज और शिल्पा ने 60.48 करोड़ रुपये उनसे लिए थे लेकिन बजाए बिजनेस बढ़ाने और उन्हें हिसाब से मुनाफा देने के राज और शिल्पा ने सारा पैसा अपने ऐशो आराम पर खर्च कर दिया और अब तक उन्हें कोई पैसा वापस नहीं किया. राज शिल्पा ने पैसा बतौर निवेश मांगा था.

कोठारी का दावा है कि समझौते के तहत अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये दिए फिर 2015 में एक बार फिर 28.53 करोड़ रुपये दिए जो राज की कंपनी के खातों में दिया गया. मामला दस करोड़ से ज्यादा का है इसलिए जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई है.