Independence Day लाल किले से 12 वीं बार गरजे मोदी
अमेरिकी टैरिफ से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक का जिक्र, वोकल फॉर लोकल पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त पर लाल किले की प्राचीर से लगातार 12 वीं बार भाषण दिया और इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी का 11 बार लगातार वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया, अब मोदी से आगे नेहरु ही हैं जिन्होंने 17 बार लगातार स्वतंत्रता दिवस पर बतौर पीएम भाषण दिए हैं. इंदिरा ने यूं तो 16 बार लाल किले से संबोधित किया है लेकिन लगातार 11 बार ही हैं जबकि बाकी मामलों में ब्रेक हो चुका था. भगवा पगड़ी के साथ लाल किले पर झंडे को नमन करते हुए मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते और इसका सीधा मतलब यह है कि पाकिस्तान को जिस अंतरराष्ट्रीय दखल के सहारे पानी मिलने की उम्मीद थी वह उसे छोड़नी होगी.
सफेद कुर्ते और चूड़ीदार पायजामा के साथ केसरिया बंदगला जैकेट और तिरंगा स्टोल पहने मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा कि हमारे जांबाज सैनिकों ने जो नुकसान पड़ोसी देश को पहुंचाया है उसका आकलन अब तक पूरा नहीं हो सका है और धीरे धीरे पता चल रहा है कि उसका कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने कह कि अब देश को पता चल रहा है कि सिंधु का समझौता अन्यायपूर्ण और एकतरफा था जिसमें भारत की नदियों का पानी दुश्मनों क खेतों को सींच रहा था. मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि भारत किसी परमाणु धमकी को सहन नहीं करेगा.सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन सीमा में घुसकर आतंकी ठिकनों को तबाह कर हमने बता दिया है कि हमारे इरादे क्या हैं. अमेरिका के टैरफ टेरर को लेकर बिना नाम लिए मोदी ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ बढ़ने के चलते यह समय की मांग है कि हम अपनी लकीर लंबी करें और स्वदेशी का मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ उपयोग करें. वोकल फॉर लोकल को सभी भारतीय यदि अपना मंत्र बना लें तो कुछ मुश्किल नहीं है. भारतीय चीजें जिनमें हमारे लोगों की मेहनत की महक हो, उसे ही खरीदना तय कर लें तो देश के हालात बदल जाएंगे.