RBI और सरकार ने मिलकर मुश्किल दौर का सामना किया
चुनौतियां बड़ी थीं लेकिन समन्वय ने काम दिखाया
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारत के सामने पिछले कुछ सालों में आई चुनौतियों का हमने जिस तरह सामना किया है उसकी तारीफ तो बनती है. दास के अनुसार हमने आर्थिक वृद्धि की कुर्बानी दिए बिना भारत को सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाए रखा, यह रेखांकित किए जाने लायक बात है.
उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद हमारी अर्थव्ययवस्था मजबूत होकर उभरी और इस दरमियान महंगाई पर भी हमारा नियंत्रण संतोषजनक रहा.दास का कहना है कि महंगाई धीरे धीरे ही सही, कम हो रही है. आरबीआई गवर्नर ने कहा, कि कोविड के दौर जो चुनौतियां लाए थे उनसे पार पाना वाकई मुश्किल काम था लेकिन सरकार और आरबीआई का समन्वय बेहतर होने से ऐसी कठिन चुनौतियों से भी हम अच्छी तरह निकल तो गए ही साथ हमने अपनी अर्थव्यवस्था को सबसे बेहतर बनाए रखा और इसे उपलब्धियों में गिना जा सकता है.