August 13, 2025
देश दुनिया

Mahua Moitra की हिरासत में फ्लाइंग किस का किस्सा

वायरल हुई सांसद की कैमरे पर नौटंकी
सोमवार को कई सांसद बिना अनुमति रैली निकालते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर तक पहुंचे जहां वे कथित वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इन सांसदों को दिल्ली पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में लिया और छोड़ भी दिया लेकिन इस बीच विपक्षी सांसदों का यह मार्च तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की नौटंकी के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल रहा जिसमें महुआ की बीमार दिखने वाली इस नौटंकी को राहुल गांधी से लेकर सागरिका घोष तक बहुत गंभीर बताने की कोशिश में लेकिन खुद महुआ इस बीच आंख मारकर यह बताती हुई लगीं कि उन्हें हुआ कुछ नहीं है और वो बस कैमरे के सामने एक्टिंग कर रही थीं. इस प्रदर्शन के दौरान बेहोश होने और पुलिस बस में ले जाते समय बीमार होने का नाटक कर रही महुआ की पोल तब खुल गई जब उन्होंने समझा कि कैमरे बंद हो गए हैं और उन्होंने वहीं मौजूद किसी साथी की तरफ इस अंदाज में आंख मारकर फ्लाइंग किस देते हुए इशारा किया कि मेरा नाटक कैसा लेकिन हुआ यह कि किसी दूसरे कैमरे ने यह पल भी कैद कर लिया और सारा शातिर खेल धरा रह गया.

अब सोशल मीडिया पर महुआ की इस एक्टिंग को लेकर मीम्स बन रहे हैं और कहा जा रहा है कि राजनीति में तो महुआ गलत आ गई हैं, इन्हें तो फिल्मों में काम करना चाहिए ऑस्कर तो पक्का है इनका. उन्हें “ड्रामा क्वीन” कहने वालों की भी कमी नहीं है. दिल्ली पुलिस ने जिन्हें हिरासत में लिया था उनमें राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेता थे लेकिन महुआ की एक्टिंग ने पूरा शो ही चुरा लिया.