America की जमीन से मुनीर ने भारत को परमाणु धमकी दी
अमेरिकी शह होने पर ही इतनी बड़ी बात कह सकता था पाकिस्तानी सेना प्रमुख
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है लेकिन इस बार मामला सिर्फ सीमा या आतंकवाद तक सीमित नहीं है बल्कि परमाणु हथियारों और जल संसाधनों को लेकर खुलेआम धमकियों तक पहुंच चुका है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से जो बयान दिए हैं, वे न केवल भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं.
अमेरिका में दी गई परमाणु धमकी
फ्लोरिडा के टाम्पा में आयोजित एक डिनर कार्यक्रम में मुनीर ने कहा, “अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे.” उन्होंने भारत को चेतावनी दी कि अगर सिंधु नदी पर बांध बनाए गए, तो पाकिस्तान 10 मिसाइलों से उन्हें तबाह कर देगा. यह बयान न केवल भारत के जल अधिकारों पर हमला था, बल्कि एक खतरनाक सैन्य टकराव की ओर इशारा करता है. भारत ने इस बयान को “गैर-जिम्मेदाराना और उकसाने वाला” करार देते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा. विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुद तय कर सकता है कि ऐसे बयानों में कितनी खतरनाक मानसिकता झलकती है. भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.”
अमेरिका की धरती से धमकी पर सवाल
भारत ने यह भी सवाल उठाया कि पाकिस्तान ने एक मित्र देश—अमेरिका—की जमीन से इतना भड़काऊ बयान क्यों दिया. इससे पाकिस्तान की परमाणु हथियार नियंत्रण प्रणाली पर अंतरराष्ट्रीय संदेह और गहरा हो गया है, खासकर जब वहां की सेना का आतंकी संगठनों से करीबी संबंध रहा है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ नहीं है. वहां सेना ही असली सत्ता चलाती है, और यही सबसे बड़ा खतरा है. परमाणु हथियारों का नियंत्रण सेना के पास है, जिससे यह आशंका बनी रहती है कि ये हथियार कभी भी गैर-राज्य तत्वों के हाथ लग सकते हैं.
अंबानी को अप्रत्यक्ष धमकी देते हुए मुनीर ने अपने बयान में कहा कि भारत यदि सिंधु पर बांध बनाता है तो हम उसे दस मिसाइलों से उड़ा देंगे क्योंकि सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. उन्होंने उद्योगपति मुकेश अंबानी पर इशारा कर जल और ऊर्जा परियोजनाओं में उनकी कंपनी के सक्रिय होने को भी इंगित किया और फिर इस बात का भी इशारा किया कि चिड़िया भी बउ़ी बड़ी सेनाओं से मुकाबला करती हैं. मुनीर के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की परमाणु नीति कितनी अस्थिर और खतरनाक हो सकती है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियार हैं, और वह अपने शस्त्रागार को तेजी से बढ़ा रहा है. चीन की तकनीकी मदद से पाकिस्तान ने अपने मिसाइल सिस्टम को भी आधुनिक बनाया है.
भारत की तैयारी और चेतावनी
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान की इस तरह की धमकियां न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरे का संकेत हैं.