August 8, 2025
Business Trends

Tariff Terror पर चीन भी अमेरिका से नाराज

चीन ने अमेरिकी टैरिफ टैरर पर जताई आपत्ति
अमेरिका ने जिस अंदाज में पूरी दुनिया के देशों पर टैरिफ टैरर से बाजार की हालात खराब की है उसे लेकर चीन ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह वैश्विक व्यापार के लिए खतरनाक हालात बनाने जैसा मामला है. बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा, चीन हमेशा से टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध करता आया है और इस पर हमारा रुख स्पष्ट और स्थायी है.

चीन ने अमेरिका की इस नीति को व्यापारिक नियमों का दुरुपयोग बताया और इसे वैश्विक व्यापार व्यवस्था के लिए खतरनाक करार दिया. भारत और चीन दोनों ने इस नीति को वैश्विक व्यापार के लिए नुकसानदायक बताया है और माना जा रहा है कि ट्रंप जिस बेलगाम तरीके से टैरिफ टैरर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें चीन और रुस के बीच दोस्ताना गहरा होगा.