August 5, 2025
Business Trends

Shakti Pumps के शक्तिशाली Q-1 नतीजे

डाइवर्सिफाइड बिजनेस के लिए भी अब कई नए प्रावधान किए कंपनी ने

शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करते हुए अपनी उपलब्धियां बताई हैं. चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2026 की मजबूत शुरुआत रही है जिसमें हमारे डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल की ताकत नजर आती है. इस तिमाही में सोलर पंप सेगमेंट में मजबूत निष्पादन, निरंतर निर्यात वृद्धि और क्षमता एवं तकनीक में दीर्घकालिक निवेश से प्रेरित रहा. हम पीएम-कुसुम योजना में लगभग 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ प्रमुख भारतीय कृषि राज्यों में अग्रणी बने हुए हैं. 1 अगस्त 2025 तक हमारी ऑर्डर बुक लगभग 13,50 करोड़ रही, जिसे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाच, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से स्थिर ऑर्डर का समर्थन मिला है. रूफटॉप सोलर सेगमेंट को पीएमसूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकारी पहलों से तेजी मिल रही है. घरेलू, औद्योगिक और ईवी सेगमेंट में भी हमारे प्रयास जारी हैं. हमारा निर्यात कई देशों तक बढ़ा है.

संचालन स्तर पर, कंपनी ने वर्किंग कैपिटल साइकिल में सुधार के लिए उल्लेखनीय प्रगति की है. वित्तीय वर्ष 2024 में 178 दिन के औसत रिसीवेबल डेज को वित्तीय वर्ष 2025 में घटाकर 152 दिन कर लिया गया है और वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक इसे लगभग 120 दिन तक लाने का लक्ष्य है. हम 1700 करोड़ के कैपेक्स प्लान पर काम कर रहे हैं, जिसमें पंप, मोटर, वीएफडीऔर सोलर स्ट्रक्चर की क्षमता को दोगुना करना जिसके लिए 250 करोड़ का प्रावधान है.

शक्ति ईवी मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के तहत ईवी मोटर और चार्जर सुविधा की स्थापना के लिए भी 250 करोड़ की राशि सुरक्षित है. 2.2 गीगावॉट सोलर डीसीआरसेल और सोलर पीवीमॉड्यूल प्लांट की स्थापना के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान है. वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में हमारा संचालन से राजस्व वर्ष-दर-वर्ष (वॉयओवॉय) 9.7 प्रतिशत बढ़कर 622.5 करोड़ हो गया, जो वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 567.6 करोड़ था.