August 2, 2025
वर्ल्ड

Kamla Harris ने कहा अब और राजनीति नहीं करूंगी

ट्रंप से हार के बाद टूट चुकी थीं कमला, कहा मेरी लड़ने की क्षमता खत्म हुई
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने यह बयान लोकप्रिय टॉक शो ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’ में दिए गए इंटरव्यू के दौरान दिया. हैरिस ने स्पष्ट किया कि वह अब किसी भी राजनीतिक पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी, जिसमें कैलिफोर्निया के गवर्नर का पद भी शामिल है. हैरिस ने कहा, “अमेरिका का राजनीतिक सिस्टम टूट चुका है और मैं अब लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए खुद को पर्याप्त रूप से सक्षम नहीं मानती.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पूरे करियर में जनता की सेवा की है और गवर्नर बनने के बारे में गंभीरता से विचार किया था. “मुझे अपने राज्य कैलिफोर्निया से बेहद प्यार है, लेकिन अब मुझे लगता है कि सिस्टम में बदलाव लाने की मेरी क्षमता कम हो गई है,” उन्होंने कहा. टीवी होस्ट कोलबर्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हैरिस जैसी काबिल नेता का यह कहना कि सिस्टम टूट चुका है, बेहद चिंताजनक है. कमला हैरिस ने यह भी बताया कि वह अब देशभर में लोगों से मिलना चाहती हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए नहीं, बल्कि उनकी बात सुनने के लिए. उनकी नई किताब ‘107 डेज’ 23 सितंबर को प्रकाशित होने जा रही है, जिसमें उन्होंने अपने 107 दिनों के चुनाव अभियान के अनुभव साझा किए हैं.
जब उनसे पूछा गया कि उन 107 दिनों में सबसे चुनौतीपूर्ण क्या था, हैरिस ने जवाब दिया, “हर रात मैं यही सोचती थी कि क्या मैंने आज अपने पूरे सामर्थ्य का उपयोग किया है.”
गौरतलब है कि कमला हैरिस को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रम्प को 312 वोट मिले, जबकि हैरिस को 226 वोटों से संतोष करना पड़ा.