August 3, 2025
Film

Vivek और पल्लवी पर टीएमसी ने कराई एफआईआर

ममता दीदी पहले ही नाराज थीं और द बंगाल फाइल्स ने ज्यादा गुस्सा दिला दिया पश्चिम बंगाल सीएम को

‘द कश्मीर फाइल्स’ की अगली कड़ी यानी विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पर ममता दीदी की तिर्यक दृष्टि पड़ गई है. इस फिल्म को लेकर टीएमसी यानी ममता दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एफआईआर करा दी है. एफआईआर में विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी, दोनों को जोड़ा गया है. टीएमसी का कहना है कि फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली फिल्म है और इसे बनाने वालों ने जानबूझकर इसे इस तरह बनाया है कि तनाव बढ़े.

एफआईआर में ये भी कहा गया है कि फिल्म का टीजर तक राज्य की शांति भंग करने का कारण बन सकता है.विवेक और पल्लवी इस समय अमेरिका में हैं. ‘द बंगाल फाइल्स’ को 5 सितंबर को रिलीज करने से पहले विदेशों में इसका प्रीमियर हो रहा है. ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘द ताशकंद फाइल्स’ के बाद यह तीसरी फिल्म है जो हकीकत को बयान करने के उद्देश्य से बनाई गई है. पहले इसका नाम ‘द दिल्ली फाइल्स बंगाल चैप्टर’ रखा गया था जिसे बाद में बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया था. विवेक भारतीय इतिहास के छुपे पहलुओं को सामने लाने वाले विषयों पर फिल्में लगातार बना रहे हैं. इसके टीजर ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा, मेकर्स का दावा है कि फिल्म के लिए काफी रिसर्च की गई है.