August 3, 2025
Business Trends

Russia से तेल खरीद बंद करने की खबरें झूठी

विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दबाव में रूस से भारत के तेल खरीदना बंद करने वाली खबरों को गलत करार दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मसले पर बाकायदा प्रेस ब्रीफिंग करते हुए पक्ष रखा और बताया कि भारत किसी के दबाव में कोई निर्णय नहीं लेता बल्कि दुनिया के हालात और देश के भले के हिसाब से फैसले लेता है.

उन्होंने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया जिनमें कहा गया था कि भारत की सरकारी ऑयल रिफाइनरियों ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है, क्योंकि अमेरिकी दबाव काफी बढ़ गया है. दरअसल कुछ जगहों पर ऐसी खबरें जानबूझकर चलवाई जा रही हैं ताकि यह संदेश दिया जा सके कि भारत ट्रंप के दबाव में फैसले ले रहा है. इस बीच ट्रंप ने कहा है कि मैंने कुछ खबरें सुनी हैं कि भारत ने रुस से तेल लेना बंद कर दिया है और यदि ऐसा है तो यह अच्छा कदम है.