August 2, 2025
Film

Shahrukh को नेशनल अवॉर्ड पर सवाल भी उठे

तीन दशक से ज्यादा के करियर में रानी मुखर्जी और शाहरुख को पहली बार चुना गया नेशनल अवॉर्ड के लिए

दिल्ली में फिल्मों को लेकर सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया. 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की जूरी ने शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देने की सिफारिश की है. शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए चुना गया वहीं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे ‘के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. तीन दशक के लंबे करियर में यह पहला मौका है जब शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिला और इस चयन के लिए भी जूरी सवालों के घेरे में है. आलोचकों का कहना है कि जिस फिल्म के लिए शाहरुख को यह अवॉर्ड दिया गया उसमें काफी कुछ ऐसा है जो गलत तरीके से दिखाया गया है, यहां तक कि शाहरुख के बेटे के ड्रग केस में पकड़े जाने वाले मामले को लेकर डॉयलॉग्स भी इसमें जबरन डाले गए हैं यानी यह फिल्म काफी हद तक एक प्रोपेगैंडा को आगे बढ़ाती है.

वहीं अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के लिए डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिलने पर संतोष जताया गया है. अवॉर्ड्स में विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी शामिल है जिसे बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम के लिए चयनित किया गया. ‘कटहल-ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार के लिए चुना गया है.