August 2, 2025
Film

Tiwari Sarkar नाम से बनेगी आजाद पर अगली फिल्म

खुद ही मुख्य भूमिका निभाते हुए खुद ही निर्देशन भी करेंगे और निर्माण का जिम्मा भी संभालेंगे

स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर बनी फिल्मों की कड़ी में एक और फिल्म जुड़ने जा रही है. एसके तिवारी ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर फिल्म बनाने का इरादा जताते हुए कहा है कि उन्होंने फिल्म का नाम तिवारी सरकार रखना तय किया है. इस फिल्म में तिवारी सरकार में खुद ही मुख्य भूमिका निभाएंगे यानी फिल्म में वे ही आजाद का किरदार निभाएंगे.

चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित इस फिल्म पर तिवारी कहते हैं कि यह फिल्म नहीं बल्कि एक युगपुरुष को श्रद्धांजलि है. उनके संघर्ष और बलिदान को पहचान देने के लिए हम यह प्रयास कर रहे हैं. क्योंकि समाज को जागरूक करना भी सिनेमा बनाने वालों की ही जिम्मेदारी है इसलिए मैं अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से सच्ची कहानियों को जनमानस तक पहुंचाना चाहता हूं. फिल्म का निर्माण तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले ही चल रहा है.