August 2, 2025
देश दुनिया

9 September को मिलेगा देश को नया उपराष्ट्रपति

नए उपराष्ट्रपति के लिए प्रक्रिया शुरु, 9 सितंबर को ही हो जाएगी नतीजे की घोषणा

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब देश को गला उपराष्ट्रपति 9 सितंबर को मिल जाएगा. इस चुनाव से संबंधित सारी प्रक्रियाएं इससे पहले खत्म कर लिए जाएंगे और चुनाव परिणाम नौ सितंबर को ही घोषित हो जाएंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और मनोनीत सदस्य के अलावा लोकसभा के निर्वाचित सदस्य भी शामिल होते हैं. धनखड़ ने कार्यकाल के तीन ही साल पूरे हुए थे यानी उनके कार्यकाल के दो साल अभी बाकी थे. यदि वे अचानक इस्तीफा नहीं देते तो दस अगस्त 2027 को उनका कार्यकाल समाप्त होना था. संविधान के अनुच्छेद 68 के खंड 2 के अनुसार, उपराष्ट्रपति के निधन, त्यागपत्र या पद से हटाने पर खाली पद भरने के लिए चुनाव यथाशीघ्र होना चाहिए यानी इसके लिए कोई नियत समय तय नहीं है.

नए चुने जाने वाले उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से अगले पांच साल का रहेगा. इस समय 543 सदस्यीय लोकसभा में एक सीट (बशीरहाट)रिक्त है जबकि 245 सदस्यीय राज्यसभा में फिलहाल पांच सीट (चार जम्मू कश्मीर और एक पंजाब की) रिक्त हैं. यानी दोनों सदनों की प्रभावी संख्या 782 है और सभी सदस्य वोटिं करें तो उपराष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को 391 वोटों की जरुरत होगी. लोकसभा में एनडीए को 293 का समर्थन है, राज्यसभा के भी मिला लें तो सत्तारूढ़ गठबंधन को 422 सदस्यों का वोट मिलने की संभावना नजर आती है.