August 2, 2025
देश दुनिया

ATS अफसर का दावा- भागवत, योगी को फंसाने का था आदेश

पूर्व एटीएस अफसर महबूब मुजावर ने किया दावा परमबीर सिंह ने दिया था आदेश नहीं माना तो उन्हीं पर कर दिया केस

मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसला आने के अगले ही दिन एक और बड़ा खुलासा हुआ है और पूर्व एटीएस अफसर ने बताया है कि उन्हें स्पष्ट रुप से कहा गया था कि जैसे भी इस केस में योगी आदित्यनाथ और आरसएस चीफ मोहन भागवत को फंसाना है. इस चौंकाने वाले दावे को सामने लाने वाले अफसर महबूब मुजावर है जिन्होंन अपने वरिष्ठ परमबीर सिंह की बात माने से इंकार कर दिया था. मुजावर का कहना है कि भागवत की गिरफ्तारी के आदेश के साथ उन्हें यह भी कहा गया था कि योगी आदित्यनाथ को भी इस केस में उलझाना ही है.

जब मुजावर ने आदेश का पालन नहीं किया तो जांच अधिकारी रहे मुजावर पर ही केस करा दिया गया.’भगवा आतंकवाद’की थ्योरी को सिद्ध करने के लिए यह सब ऊपर से रहे इशारों के चलते किया जा रहा था और परमबीर सिंह भी इसके मोहरे की तरह काम कर रहे थे. मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले में कोर्ट ने गुरुवार को 17 साल बाद सभी रोपी बनाए गए लोगों को बरी कर दिया था जिसमें कर्नल पुरोहित से लेकर साध्वी प्रज्ञा तक सभी बेगुनाह साबित हुए. मुजावर के खुलकर सामने आने और षड्यंत्र की बात बतने के बाद सवाल यह है कि आखिर वो कौन लोग थे जिन्हें भगवा आतंकवाद की थ्योरी को स्थापित करे में इतनी रुचि थी कि वो इसमें निर्दोष लोगों को फंसवाने और आरएसएस पर प्रहार के लिए या योगी आदित्यनाथ को उलझाने जैसे काम करने पड़ रहे थे.