BCCI को IPLने कर दिया मालामाल
सबसे ज्यादा पैसा बन रहा मीडिया राइट्स से
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल ने अप्रत्याशित रुप से मालामाल कर दिया है और 2023 के आईपीएल से तो बीसीसीआई को पांच हजार करोड़ से ज्यादा की अतिरिक्त आमदनी हुई है यानी 6648 करोड़ का खर्च कर देने के बाद भी 5120 करोड़ की अतिरिक्त आय बीसीसीआई के पास बची रह गई.
2022 के आईपीएल से BCCI ने 2367 करोड़ रुपए एक्स्ट्रा कमाए थे. अकेले मीडिया राइट्स से ही 2022 में जो बोर्ड की आमदनी 3780 करोड़ थी वह 2023 में 8744 करोड़ हो गई यानी लगभग 131 प्रतिशत का सीधा मुनाफा.2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब बोर्ड हर खर्च के बारे में सोच रहा था कि आखिर पैसा कैसे जुटेगा लेकिन फिर तो टाइटल स्पांसर से लेकर एसोसिएट स्पांसरशिप बगैरह से अतिरिक्त कमाई होने लगी वहीं मीडिया राइट्स की डील सबसे बड़ा मुनाफा देने वाला हिस्सा साबित हुआ.आईपीएल 2023 में 11769 करोउ़ की आय के मुकाबले 6648 करोड़ खर्च कर देने के बाद भी काफी पैसा बोर्ड के पास बच गया है.