July 27, 2025
Business

FTA से भारत और ब्रिटेन के बीच कई संभावनाएं बढ़ीं

एफटीए समझौते से भारत-ब्रिटेन का व्यापार तीन लाख करोड़ तक जाएगा
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर समझौते के स्तर तक पहुंच ही गया. माना जा रहा है कि इस समझौते के चलते जल्द ही दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार तीन लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा. 24 जुलाई को हुए इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान ब्रिटिश पीएम स्टार्मर और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे.

इस समझौते से निवेश और रोजगार बढ़ाने के साथ दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलना तय माना जा रहा है. ब्रिटेन की दवाईयाँ, मेडिकल उपकरण, ऑटोमोबाइल्स जैसे प्रोडक्ट भारत में सस्ते मिल सकेंगे. इन पर अभी औसतन 15 प्रतिशत ड्यूटी है जो अब लगभग तीन प्रतिशत रह जाएगी. ट्रंप के टैरिफ वॉर से परेशान यूरोपीय यूनियन के लिए भी यह एक नई दिशा है. भारत में ब्रिटेन से अआने वाली शराब, जगुआर और लैंड रोवर- रेंज रोवर जैसी गाड़ियां भी अब सस्ती होंगी क्योंकि इन पर टैरिफ 100 फीसदी से घट कर 10 फीसदी रह जाएगा.