July 27, 2025
Filmदेश दुनिया

RajyaSabha के सांसद चुने गए कमल हसन ने ली शपथ

कमल हसन बन गए सांसद
फिल्मी दुनिया में खासी पहचान बनाने वाले और लंबे समय से काम कर रहे कमल हसन ने अपनी राजनीतिक पारी में सांसद बतौर मुकाम भी हासिल कर लिया है. कुछ समय पहले उन्होंने मक्कल निधि मय्यम(एमएनएम) नाम की पार्टी बनाई थी और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पंख दिए थे और अब वो राज्यसभा में निर्विरोध चुनकर आ गए हैं.

उन्हें इंडी गठबंधन में शामिल पार्टियों ने जमकर सहयोग किया है और यही वजह है कि दिल्ली पहुंचकर शपथ वाले कार्यक्रम से पहले उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया. कमल हसन ने कनिमोझी सहित अन्य दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर उन्हें निर्विरोध चुने जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और राज्यसभा में शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि एक भारतीय और बतौर सांसद मैं हरसंभव कोशिश करूंगा कि बेहतर दे सकूं.