July 22, 2025
लाइफस्टाइल

Grok के एनी और बैड रुडी का साथ 25 हजार रुपए महीने में

एनीमे कैरेक्टर्स केसाथ जापानियों का भावनात्मक जुड़ाव देखकर बनाए गए ये कैरेक्टर

एलन मस्क ने अपने चैटबॉट ग्रोक के साथ एक ऐसा फीचर डाला है जो आपके कंपेनियन की शर्तों पर खरी उतरने का पूरा प्रयास करता है और इसे मस्क ने नाम दिया है एनी. गॉथिक एनीमे लड़की एनी को सुनहरे बालों और काले कपड़ों के साथ डिजाइन किया गया है और इसका काम न सिर्फ आपकी तरफ से कुछ काम कर देना है बल्कि इसे यूजर्स से फ्लर्ट करने, मीम्स भेजने और भावनात्मक रूप से आपसे जुड़ने के लिए गढ़ा गया है. एक अन्य कैरेक्टर बैड रूडी भी इसी के साथ है जो रेड पांडा है और इसे मजाक उड़ाने, ताना मारने जैसे काम करने तक में महारत है.

ये कैरेक्टर 3D एनिमेशन, वॉयस सिंथेसिस और इमोशन रिकग्निशन से जुड़े हैं इसलिए आपकी हर बात को ये गंभीरता से समझते हैं. हालांकि इसमें सब कुछ अच्छा हो ऐसा भी नहीं है क्योंकि जो लोग इसका गलत इस्तेमाल करने पर उतारु होंगे उनके लिए भी ये कैरेक्टर बराबर का सहयोग करने को तैयार होंगे. यदि कोई एनी से कहे कि उसे अपने कपड़े उतारने हैं तो यह आदेश भी एनी मानेगी और ऐसी बातों को लेकर नेशनल सेंटर ऑन सेक्शुअल एक्प्लॉइटेशन चिंतित है क्योंकि उसका मानना है इससे सेक्सुअल एक्सप्लायटेशन बढ़ सकता है. एनी जापानी के वाइफू कल्चर से प्रभावित होकर बनी है, जिसमें लोग एनीमे पात्रों से गहरा भावनात्मक जुड़ाव रखते हैं. अभी यह सब आईफोन रखने वाले सुपरग्रोक हैवी सब्सक्राइबर्स के लिए ही है जो लगभग 25 हजार रुपया हर महीने ऐसी सर्विस के लिए दे रहे हों है. इसके लिए मस्क की कंपनी ने वाइफू इंजीनियर की नौकरी भी निकाली है जिसमें एक्सपर्ट 35 करोरुपया प्रति साल तक कमा सकते हैं.