July 22, 2025
देश दुनिया

Boeing Planes की सुरक्षा पर एक और प्रश्न चिन्ह

लॉस एंजल्स से अटलांटा जा रहे बोइंग के इंजन में लगी आग

बोइंग जितनी कोशिश कर रहा है कि उसके प्लेन की खामियों पर बातें सामने न आएं उतना ही ज्यादा वह घिरता जा रहा है और उसके लिए आसमान से भी अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. अब 18 जुलाई को लॉस एंजल्स में फ्लाइट के टेकऑफ होते ही इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है. डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट डीएल 446 अटलांटा जा रही थी लेकिन टेकऑफ के बाद पता चला कि इंजन में आग लगी है तो तत्काल लैंडिंग करवाई गई और बमुश्किल सभी यात्रियों को निकालकर आग बुझाई गई.यह बोइंग 767-400 था. एफएए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बोइंग पहले ही अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना को लेकर सवालों में है जहां उसके फ्यूल सिस्टम की गड़बड़ी के चलते ऑटो कटऑफ होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अहमदाबाद मामले में अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है लेकिन इसमें भी बोइंग के लिए कोई ज्यादा अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि अब तक किसी भी दुर्घटना में होता यह था कि ब्लैक बॉक्स विदेश ही जाता था जहां रिपोर्ट में दबाव डलवा कर बोइंग बदलाव भी कराने की स्थिति में होती थी लेकिन पहली बार अब ब्लैक बॉक्स की जांच भारत में ही की जा रही है. प्राथमिक रिपोर्ट में यह बात तो सामने आई थी कि इंजन को फ्यूल सप्लाई रुकी थी जिसे लेकर एक पायलट ने दूसरे से पूछा भी था कि क्या उसने सप्लाई कट की है और दूसरे ने साफ इंकार करते हुए कहा था कि मैंने कटऑफ नहीं लिया. हालांकि विदेशी मीडिया ने बोइंग को बचाने की कोशिशों में गलत तरीके से प्राथमिक रिपोर्ट को पेश करना शुरु कर दिया है जिसमें पहले पायलट के कटऑफ वाले सवाल को तो उछाला जा रहा है लेकिन दूसरे पायलट के दिए गए जवाब को छुपाया जा रहा है. इन प्रयासों को लेकर विमानन मंत्री नायडू ने इन विदेशी मीडिया संस्थानों से कहा हे कि वे फाइनल रिपोर्ट जारी होने तक अपनी तरफ से कोई कमेंट न करें. बोइंग विश्व की बड़ी एयरोस्पेस कंपनी है लेकिन इसके प्लेन की दुर्घटनाओं और तकनीकी खामियों के चलते अब इस पर कई प्रश्न हैं.