August 6, 2025
ट्रेंडिंग

Pakistan आप दावत में आमंत्रित हैं, सॉरी… मत आइयेगा

हॉकी के दिग्गज हुए नाराज
पाकिस्तान में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीत लाए अरशद नदीम को लेकर सरकार बहुत उत्साहित है और उन्हें नवाजने के लिए प्रधानमंत्री के भाई नवाज भी कह चुके हैं, नवाज की बेटी उन्हें घर जाकर एक करोड़ पाकिस्तानी रुपया और एक गाड़ी भी दे आईं लेकिन शाहबाज को लगा कि और भी कुछ कर देना चाहिए. यही सोंचकर पीएम ने अपने कार्यालय को आदेश दिया कि अब तक के ओलंपियंस को लेकर एक दावत रखी जाए.

शाहबाज के पीएमओ से न्यौते चले गए तो हॉकी टीम के खिलाड़ियों सहित कई लोग तैयार हो गए कि चलें आज तो जमकर पार्टी मनाई जाएगी लेकिन घर से निकलते हुए उनके मोबाइल पर मैसेज फ्लैश हो गए कि आप न्यौते को निरस्त समझें क्योंकि हमसे भीड़ संभाली नहीं जा रही है इसलिए आप न आएं तो बेहतर होगा. पाकिस्तानी हॉकी टीम के सितारा खिलाड़ी रहे सलीम नाजिम ने तो अपना दुख मीडिया के सामने आकर भी बता दिया लेकिन कई ऐसे दिग्गज भी हैं जिन्होंने यह बात सामने नहीं रखना पसंद किया हालांकि सरकार की इस कारगुजारी से नाराज तो वे भी खूब हुए. वैसे कुल जमा इस दावत में हुआ यह कि प्रधानमंत्री स्वर्ण पदक विजेता के साथ कुछ पल बैठ लिए और खिलाड़ियों के न्यौते कैंसल होने के बाद शाहबाज के चापलूसों की भीड़ दावत उड़ाती रही.