Micheal Jakson के बच्चों को मिल रहा नाम का दाम
पांच हजार करोड़ के कर्ज में थे जब माइकल की मौत हुई थी
माइकल जैक्सन की 2009 में ऐसी मौत हुई थाी जिस पर कई बार संदेह भी व्यक्त किया गया, जब माइकल मरे तब उन पर भारतीय हिसाब से लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का कर्ज था. पंद्रह सोलह साल बाद माइकल की तीनों संतानों यानी प्रिंस, पेरिस और बिगी न सिर्फ कर्ज मुक्त हैं बल्कि अब उनकी अपनी संपत्ति हजारों करोड़ की है.
कैलिफोर्निया में इन तीनों की नेटवर्थं लगभग 3700 करोड़ रुपए के बराबर की मानी जाती है यानी हर एक के पास लगभग करीब 1,250 करोड़ रुपए हैं और जिस हिसाब से इनकी संपत्ति बढ़ी है उस हिसाब से जल्द ही इन तीनों की संपत्ति पांच हजार करोड़ तक पहुंच जाएगी यानी जितना माइकल पर कर्ज था उतना पैसा अब उनकी संतानों के पास अपना खुद का होने वाला है और यह सब माइकल के गानों की रॉयल्टी, मर्चेंडाइज और ब्रांड डील्स से तो हो ही रहा है साथ ही यह भी फैक्टर है कि जो संपत्ति माइकल ने खरीदी थीं उन हिस्सों में रियल एस्टेट बूम आया और कीमतें कई गुना तक बढ़ गईं. माइकल के गानों के लाइसेंस से उनकी संतानें हर साल 16,000 करोड़ रुपए कमाती हैं. सबसे बड़ा धमाका 2023 में हुआ, जब सोनी म्यूजिक ने माइकल जैक्सन के म्यूजिक कैटलॉग का आधा हिस्सा 600 मिलियन डॉलर (5,000 करोड़ रुपए) में खरीद लिया, जो किसी सिंगल आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़ा सौदा था. माइकल की वसीयत के मुताबिक संपत्ति का 40 प्रतिशत ही बच्चों को मिलता है जबकि इतना ही माइकल की पत्नी कैथरीन को और 20 प्रतिशत चेरिटी के लिए दिया जाना तय है यानी माइकल के नाम पर जो संपत्ति बन रही है उसका आधे से भी कम मिलने पर भी उनकी संतानें करोड़ों की मालिक हैं जबकि खुद माइकल कर्ज में थे.