July 20, 2025
देश दुनिया

Aam Aadmi Party आखिर इंडी गठबंधन से बाहर हुई

कांग्रेस की भूमिका को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि हम ऐसे गठबंधन में नहीं रह सकते

अरविंद केजरीवाल लंबे समय से इंडी गठबंधन में कसमसा ही रहे थे और उनकी पार्टी वाले संजय सिंह भी नाराजी जता ही चुके थे कि क्यों हम कांग्रेस के साथ वाले गठबंधन में मौजूद हैं. चूंकि केजरीवाल ने दिल्ली की चिंता छोड़कर अब पंजाब में ही सारा ध्यान लगाना शुरु कर दिया है और वहां की आप सरकार में पूरी सुविधाएं ली जा रही हैं इसलिए दिल्ली में फैसले संजय सिंह के इशारों पर ही चल रहे हैं ऐसे में आखिर यह तय हो ही गया कि आम आदमी पार्टी अब इंडी गठबंधन से अलग हो जाए. इस बात के इशारे तो पहले ही कर दिए गए थे लेकिन अब जाकर इस पर आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. गठबंधन से बाहर होने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि वह अब विपक्षी गठजोड़ से हट चुकी है. कांग्रेस की भूमिका को कटघरे में खड़ा करते हुए आप इंडी से अलग हुई है.

आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि भले हमारा सभी विपक्षी दलों से समन्वय है, लेकिन अब हम इंडी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. सौरभ ने भी संजय सिंह की ही तरह कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाया था और कहा कि हम कांग्रेस के अधीन चल रहे किसी गठबंधन में नहीं रह सकते. उधर कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी की बात पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस पार्टी की मंशा पर हमेशा से सवालिया निशान रहा है. कांग्रेस की तरफ से संदीप दीक्षित ने बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ सुविधा के हिसाब से गठबंधन में शामिल थी और उन्हें सिर्फ सत्ता भोगने से मतलब है.