July 18, 2025
इंदौरदेश दुनिया

Indore स्वच्छता में आठवीं बार देश में पहला नंबर

दस लाख से ज्यादा वाले शहरों में देशभर में रहा अव्वल

इंदौर को एक बार फिर देश में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. पिछली सात बार से यह तमगा हासिल करने वाले इंदौर ने आठवीं बार भी सबसे साफ शहर बनकर देशभर के सामने एक बेमिसाल उदाहरण रखा है. लगातार आठ बार इंदौर ने सफाई को लेकर पहला स्थान पाया है. राष्ट्रपति के हाथों मिले इस पुरस्कार के साथ ही अब इंदौर अब दूसरे शहरों को इस बारे में सिखाने के लिए भी पहल कर रहा है.

स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले पायदान के लिए इस बार कड़ी टक्कर थी और सूरत के साथ नवी मुंबई ने भी इंदौर का इस मामल में मुकाबला करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें आखिर दूसरे और तीसरे स्थान पर ही संतुष्टि करनी पड़ी. यानी सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजों के बाद सम्मान समारोह दिल्ली में शहरी एवं आवास मंत्रालय ने आयोजित किया जिसमें विजेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये पुरस्कार भेंट किए. इंदौर के लिए प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर शुभम वर्मा ने राष्ट्रपति के हाथों इंदौर के देश में सफाई में नंबर वन होने की ट्रॉफी ली. इंदौर को दस लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों के बीच ये सम्मान मिला है. सर्वे में 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में नोएडा अव्वल रहा. दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ और तीसरे नंबर पर मैसूर रहा. इस साल इस सर्वे को लेकर नई बात यह जोड़ी गई है कि जिन्हें स्वच्छ शहर होने का गौरव मिला है उन्हें अपने साथ एक और शहर की स्वच्छता की जिम्मेदारी उठानी होगी, उस शहर के सफाई अंक भी जोड़े जाएंगे.